शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

मीडिया महारथियों ने पास किया छिछोरेबाजी का रिजोल्यूशन..


जी हां सही पढ़ा आपने साइबर पत्रकार पीयूष पांडे के व्‍यंग्‍य संग्रह ''छिछोरेबाजी का रिजोल्यूशन'' का विमोचनआज 20 अप्रैल यानी शुक्रवार को नोएडा स्थित फिल्‍म सिटी के मारवाह स्‍टूडियो में हुआ। इस मौके पर मीडिया जगत के जाने माने प्रत्रकारों और साहित्यकारों ने एकत्र होकर पीयूष पांडे के व्यंग संग्रह छिछोरेबाजी के रिजोल्यूशन को पास कर दिया। कार्यक्रम में आए सभी वरिष्ठ पत्रकारों और साहित्यकारों ने पीयूष पांडे के कार्य की सराहना की। पीयूष पांडे की पुस्तक का जाने माने साहित्यकार और कवि अशोक चक्रधर ने विमोचन किया। इस मौके पर टीवी के जाने- माने पत्रकार पुष्य प्रशून वाजपेयी , अलोक पुराणिक, सहित तमाम पत्रकार और साहित्य में रूचि वाले लोग एकत्र हुए। इस अवसर पर आलोक पुराणिक ने अपने व्यंग संग्रह से कुछ व्यंग की फुलझड़ियां छोड़ लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया। छिछोरेबाजी क्या है और इसका रिजोल्यूशन कैसे लिया जाता है इसको अगर जानना है तो इसके लिए पांडे जी की कृति पढ़नी पड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें